YouTube Shorts Video Se Paise Kaise Kamaye? 2022

 

YouTube Shorts

YouTubeShorts Video Se Paise Kaise Kamaye - आज के समय में बहुत कम लोगों के पास इतना वक्त होता है कि वह एक 10 - 15 मिनट की विडियो को पूरा देखें, यूजर अधिकतर Shorts विडियो देखना पसंद करते हैं. चाहे यूजर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें छोटे विडियो देखना ही ज्यादा पसंद है.

YouTube ने भी अपने यूजर को ध्यान में रखकर Shorts Video का नया Component लांच किया, जिसके द्वारा Maker 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट की विडियो में अपनी बात को लोगों तक रख सकता है. Shorts Video देखने में यूजर भी बोर नहीं होते हैं.

अगर आप एक Maker हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, आप YouTube Shorts की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने Supporter भी बढ़ा सकते हैं, क्योंकि YouTube Shorts बहुत जल्दी वायरल होते हैं.

YouTube Shorts Video Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Shorts वीडियो कैसे अपलोड करें?

1. सबसे पहले अपने यूट्यूब एप को खोले।

2. उसके बाद नीचे में ( + ) का आइकन होगा उसे क्लिक करें।

3. इसके बाद वीडियो बनाना है तो कैमरा वाल को सेलेक्ट करें या आपने वीडियो बना के रखा है जो 9:16 proportion में हो तो उसे गैलरी वाला बटन दबा कर उस वीडियो को सेलेक्ट करें।

4. राइट में म्यूजिक के आइकन को दबा कर म्यूजिक जोड़े

5. अगर कुछ टेक्स्ट जोड़ना चाहते है वो भी लिखे।

6. उपर कोने में नेक्स्ट का बटन होगा जिसे दबा कर अगले स्टेप में जाए।

7. फाइनल स्टेप इस स्टेप में वीडियो का टाइटल लिखे और लास्ट में #shorts लिख कर वीडियो अपलोड कर दें।

Youtube shorts काम कैसे करता है?

यूट्यूब शॉर्ट्स यह भी tiktok और reels की तरह है इसमें भी music लाइब्रेरी है वीडियो बनाने का एक एस्पेक्ट Proportion 9:16 है। वीडियो बनाने के बाद कुछ # टैग्स भी डाल सकते है जिससे कि आपका वीडियो वायरल होने में मदद मिलेगी।

क्या Youtube shorts मोनेटाइजेशन होता है?

जी इसका जवाब है बिल्कुल अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स का कहना मानते है तो जैसे - किसी दूसरे की वीडियो का उपयोग ना करना, मिउजिक लाइब्रेरी का उपयोग करना, वीडियो का साइज 9:16 का होना, वीडियो का ड्यूरेशन 15 सेकंड से 1 मिनट का होना आदि। इसमें मोनेटाइजेशन के लिए सब्सक्राइबर और वॉच टाइम की जरूरत होती है।

क्या बिना मोनेटाइजेशन के यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है?

अभी हाल ही में यूट्यूब शॉर्ट्स का कहना है कि आपकी कोई भी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल होती है तो आपको 100 - 10000 डॉलर बोनस मिल सकता है, अभी इसकी क्राइटेरिया निश्चित नहीं की गई है बाकी लगभग 1 मिलन व्यूज होने पर आप उम्मीद कर सकते है। इसमें मोनेटाइजेशन के लिए सब्सक्राइबर और वॉच टाइम की जरूरत नहीं होती है, बिना मोनेटाइजेशन के है पैसे कमा सकते है।

कॉपीराइट संबंधी जानकारी क्या है?

अगर आप किसी दूसरे का कंटेंट उपयोग करते है तो कॉपीराइट आएगा किसी बाहर से ऑडियो का उपयोग ना करें अगर आप कॉपीराइट से बचना चाहते है तो, आपको सुझाव दिया जाता है कि यूट्यूब लाइब्रेरी से ऑडियो ले। अगर किसी के वीडियो को उठा के बिना किसी changes के अपलोड करते है तो आपको कॉपीराइट पड़ेगा इससे बचने के लिए आप वीडियो में changes करना जरूरी है। मेरा मानना है कि इससे बहेतर होगा कि आप अपना खुद का कंटेंट बनाएं यूट्यूब ऐसे वीडियो को प्रोमोट भी करता है।

कौन से देश वाले यूट्यूब शॉर्ट्स से Acquiring कर सकते है?

India, Brazil, Indonesia, Japan, Mexico, Nigeria, Russia, South Africa, Joined Realm, US

Youtube Shorts बोनस को लेने के लिए उम्र क्या है?

बोनस को लेने के लिए क्रिएटर की उम्र न्यूनतम 13 से 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर 18 से कम है तो माता-पिता, अभिभावक के जरिए बोनस ले सकता है।

बोनस पेमेंट सिस्टम कैसा है?

बोनस लेने के लिए आपको google Adsense में अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा अगर आपके पास पहले से मौजूद है तो उसे लिंक कर अपना बोनस ले सकते है। अगर आप की उम्र 18 से कम है तो माता पिता या अभिभावक के नाम पर एडसेंस के जरिए पेमेंट ले सकते है।

आपको कैसे पता चलेगा की आपको बोनस मिला है?

आपको यूट्यूब की ओर से मेल और यूट्यूब एप पर नोटिफिकेशन आएगा।

अंतिम शब्द: YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख में हमने आपको YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है, और 7 ऐसे तरीके आपको बताएं हैं जिसके द्वारा आप YouTube Shorts से Genuine Money कमा सकते हैं. अगर आप YouTube Shorts के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं या फिर YouTuber बनना चाहते हैं तो यह एकदम सही समय है.

अभी कम ही लोगों को YouTube Shorts Video से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता है, इसलिए इसमें Contest भी कम है. इसलिए अगर आप आज ही शुरू करते हैं तो आपने वाले एक दो महीनों में YouTube Shorts से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसनद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post