Google Adsense क्या है? कैसे Google Adsense से पैसे कमाते है?(2022)

 

Google Adsense क्या है? कैसे Adsense से पैसे कमाते है?(2022)

Presentation: दोस्तों आज के इस article के माध्यम से आज मैं आपको उस विषय के बारे में जिसके बारे में शायद आप में से बोहोत लोगों से सुना होगा।आज मैं Web दुनिया के सबसे बड़े web search tool के द्वारा give किए जाने वाली सुविधा google adsense के बारे में बताऊंगा।



ØGoogle Adsense क्या हैं? इसके क्या फायदे हैं? इसी के संबंध में आपको पूरी जानकारी वाली आज इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगी।

पैसे कमाना कौन नहीं चाहता है। खासकर जब बात इंटरनेट से पैसे कमाने की हो तो हर कोई चाहता की वह इंटरनेट पे काम करके पैसे कमाएं। इंटरनेट से पैसे कमाना ज्यादा आसान भी नहीं और ही ज्यादा मुश्किल। जो सबसे जरूरी चीज matter करती हैं वो ये है कि आप काम कितनी मेहनत और ईमानदारी से करते है।

आप चाहे जो भी काम करो फिर चाहे इंटरनेट के माध्यम से या ऑफलाइन तरीके से आपको उस काम के प्रति ईमानदारी दिखानी होगी और मेहनत करनी होगी।अगर हम बात इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में करें तो Publishing content to a blog और YouTube का नाम सबसे पहले आता है। यह दो ऐसे तरीके है जिनके जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। लेकिन सिर्फ यूट्यूब पर video बनाने या ब्लॉग पर article लिखने से ही पैसे नहीं आते है। इंटरनेट पर किए गए आपके द्वारा किए गए काम और उस काम के बदले मिलने वाले पैसे के बीच सांसे बड़ी कड़ी है।

ब्लॉगिंग और यूट्यूब के प्रोफ़ेशन में Adsense को ही पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया समझा जाता है, इसके कई सारे कारण है। चलिए फिर जानते है की आखिर यह Adsense क्या है और इसके क्या फायदे है? मेरी आपसे गुजारिश ही की आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़िएगा ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूटे और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो

 

Ø  गूगल एडसेंस क्या है - Google Adsense Kya Hai

Google Adsense एक notice कंपनी हैं जो गूगल के द्वारा चलाया जाता है, यह Distributer के वेबसाइट/ब्लॉग पर विज्ञापन (Advertisements) दिखाने का काम करती हैं, तथा इसके बदले वो Per Snap तथा Impression के मुताबिक प्रकाशक को भुगतान करती हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट से जितने लोग पैसे कमाते हैं उनमें से लगभग 90 फीसदी लोग Google Adsense के द्वारा ही कमाते हैं |

जिनमें से एक लोकप्रिय ब्लॉग Techshole.com भी है जो गूगल adsense की मदद से लाखों रूपये हर महीने कमा रहे है।

Google Adsense के एक ऐसी promotion कंपनी हैं, जो लोगो के वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Advertisements दिखाने का काम करती हैं। तथा इससे होने वाली कमाई को 30% अपने पास रखकर बाकी के 70% वेबसाइट, ब्लॉग तथा यूट्यूब चैनल के मालिक को दे देती हैं।

आशा करते हैं कि आप AdSense Kya Hai के बारे में थोड़ी जानकारी जान गए होंगे

Ø      Premium Adsense क्या हैं?

Premium Adsense हमारे Normol Adsense से बिलकुल अलग होता हैं, Premium Adsense के साहारे Distributer यह तय कर सकते हैं , की उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर किस Type का Promotions दिखना चाहिए, वो चाहे तो अपने वेबसाइट पर सिर्फ High CPC देने वाले Advertisements भी चला सकते हैं "

लेकिन Premium Adsense सिर्फ उन्ही प्रकाशक को मिलता हैं, जो शुरुआती समय से ही Adsense के नियमो का पालन करते है तथा उनके वेबसाइट का ट्राफिक भी बहुत अधिक होता हैं (लगभग 1 मिलियन से ज्यादा) |

Ø      AdSenseके काम करने का तरीका

Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं. AdSense आपके कॉन्टेंट और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के हिसाब से, विज्ञापनों का मिलान करता है. विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं वे इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं. विज्ञापन देने वाले लोग, अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग पैसे चुकाते हैं, इसलिए इनसे होने वाली कमाई में अंतर होता है.

इन तीन चरणों में AdSense की पूरी जानकारी दी गई है

1. आप अपनी साइट पर विज्ञापन स्पेस उपलब्ध करवाते हैं       2. आपकी साइट में सबसे ज़्यादा पैसे चुकाने वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं          3. इससे आपकी कमाई होती है

 

आप अपनी साइट पर विज्ञापन कोड पेस्ट करके और विज्ञापनों को दिखाने की जगह चुनकर विज्ञापन स्पेस उपलब्ध करवाते हैं.   विज्ञापन देने वाले, आपके विज्ञापन स्पेस में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए रीयल-टाइम में बोली लगाते हैं. सबसे ज़्यादा कीमत चुकाने वाले विज्ञापन आपकी साइट पर दिखाए जाते हैं.            आपको अपना पैसे मिल सके, इसके लिए हम सभी विज्ञापन देने वालों और आपकी साइट पर मौजूद विज्ञापनों के नेटवर्क को बिल भेजते हैं.

 

Ø      Adsense के क्या-क्या फायदे है?

          यह google द्वारा संचालित एक बिल्कुल मुफ्त administration हैं।

          Promotions दिखाने के लिए कोई charges नहीं लेता है।

          आप promotions को ब्लॉग के अनुसार change कर सकते हो।

          यह सबसे भरोसेमंद promotions distributer हैं।

          आपको Endorsement जल्दी मिल जाता है।

          On the web कमाई का अच्छा स्रोत है।

          100$ complete होने के बाद direct ledger में आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।

          दूसरे Promotions organization के मुक़ाबले जादा कमाई होती है।

क्या Adsense खुद पैसे देता है?

जी नही

Ø     AdSense का इस्तेमाल 20 लाख (2 मिलियन) लोग कर रहे हैं, इसकी वजह यहां दी गई है|

Ø अपनी वेबसाइट से कमाई करना

Ø 1

Ø Google खाता

Ø  अगर आप Gmail या किसी दूसरी Google सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके पास पहले से एक खाता है. अगर ऐसा नहीं है, तो साइन अप करने के लिए बस क्लिक करें और हम एक नया खाता बनाने में आपकी मदद करेंगे. इससे आप AdSense और Google के सभी उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ø अपनी वेबसाइट से कमाई करना

Ø 2

Ø फ़ोन नंबर और डाक का पता

Ø  आपके फ़ोन नंबर और डाक के पते को आपके बैंक खाते से जोड़ दिया जाता है, ताकि आपको पैसे मिल सके.

Ø अपनी वेबसाइट से कमाई करना

Ø 3

Ø अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करें

Ø  अपनी साइट में छोटा सा कोड जोड़ें और बाकी काम Google खुद कर लेगा. इससे आप अपना कारोबार बढ़ाने पर ध्यान दे सकते हैं./



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post